फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सारवां थाना क्षेत्र के हरिकुरवा गांव का आरोपी
सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिकुरवा गांव में फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग के अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जिसकी तलाश में पुलिस छह माह से जुटी है. न्यायालय की ओर से जारी नोटिस नहीं लेने उनके घर इश्तेहार चिपकाया गया. बताया कि संबंधित आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं होते तो कुर्की-जब्ती के लिए कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर बताया कि हरिकुरवा निवासी छोटू पासवान उर्फ रोहित कुमार के पैतृक घर में इश्तेहार साटा गया. मौके पर एसआइ अशोक पाठक, एएसआइ बीडी राम के साथ पुलिस बल के जवान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है