कुंजभंग पाला गायन के साथ 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का समापन
पालोजोरी के लखी मंदिर में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था.अलग-अलग दिन कई कार्यक्रम हुए. कीर्तनीयां सुधा कंठ के कीर्तन पर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हुए. वहीं कीर्तन मंडली ने झांकियों की भी प्रस्तुति दी.
पालोजोरी . पालोजोरी लखी मंदिर प्रांगण में आयोजित 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का समापन सोमवार को कुंजभंग पालागायन के साथ हो गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान कीर्तन सुनने के लिए हुआ था. इसमें ज्यादा संख्या महिलाओं की थी. कीर्तनियां सुधा कंठ ने राधा कृष्ण की प्रेम लीलाओ का वर्णन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. वहीं रंग दल लीला संकीर्तन के नाबिक चंद्र दास की कीर्तन मंडली ने विभिन्न झांकी के माध्यम से मां काली, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, महिषासुर मर्दनी की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. पांच दिवसीय कीर्तन गुरुवार को शुरू हुआ था. कीर्तन के सफल आयोजन में पालोजोरी के समस्त ग्रामवासी के साथ-साथ ब्लॉक रोड के युवाओं का विशेष योगदान रहा. सोमवार को धुलाठ के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था भी की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है