17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरतालिका तीज 2020 : तीज व्रत में भी श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर में नहीं मिलेगी इंट्री

Hartalika Teej 2020 : कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन ने इस बार हरतालिका (तीज) व्रत के अवसर पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश नहीं होगी. मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जायेगा. यह जानकारी डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इस दिन मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. सिर्फ सुबह और शाम की पूजा में सीमित संख्या में पुरोहित शामिल होंगे.

Hartalika Teej 2020 : देवघर : कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन ने इस बार हरतालिका (तीज) व्रत के अवसर पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश नहीं होगी. मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जायेगा. यह जानकारी डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इस दिन मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. सिर्फ सुबह और शाम की पूजा में सीमित संख्या में पुरोहित शामिल होंगे.

डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रातः एवं संध्याकालीन पूजा के दौरान सिर्फ तीर्थ पुरोहित ही सीमित संख्या में पूजा में शामिल होंगे. वे सब भी सोशल डिस्टैंसिंग और स्वास्थ्य संबंधी अन्य मानकों का भी अनुपालन करेंगे. पुरोहितों के अलावा दोनों ही समय के पूजा में किसी भी अन्य व्यक्ति को मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Also Read: Hartalika Teej 2020: दो दिन बाद है हरितालिका तीज व्रत, जानिए पूजा विधि और व्रत से जुड़ी पूरी जानकारी

उन्होंने लोगों से अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति हरतालिका व्रत के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए मंदिर आने का प्रयास नहीं करें. सभी अपने घरों में ही सुरक्षित रहते हुए भगवान की पूजा-अर्चना करें.

मालूम हो कि सावन के महीने में भी बाबाधाम में श्रद्धालुओं के प्रवेश की मनाही थी. इसके लिए देवघर के हर मुख्य मार्ग पर पुलिस की तैनाती थी, ताकि बाहर से कोई बाबा मंदिर में प्रवेश न कर सके. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से राज्य सरकार ने यह कदम उठाया था. वहीं, अब हरतालिका तीज पर भी बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर मनाही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें