हरियाणा और पटना की एजेंसी श्रावणी मेला में करेगी सफाई, 2.22 करोड़ में हुई डील, स्थानीय लोगों को भी मिलेगा अवसर

श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस बीच साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए जम्मू और कश्मीर के अमरनाथ यात्रा में सफाई का काम करनेवाली एजेंसियों को सफाई कार्य दिया गया है. सफाई कार्य की डील 2.22 करोड़ में तय हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2023 2:21 PM

Shravani Mela 2023: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में जम्मू और कश्मीर के अमरनाथ यात्रा में सफाई का काम करनेवाली लॉर्ड शिवा एजेंसी और पटना के डाॅयनेमिक एजेंसी को संयुक्त रूप से सफाई कार्य दिया गया है. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में हर बिंदुओं पर चर्चा करने के उपरांत टेंडर को फाइनल किया गया. दोनों एजेंसी को कुल 2.22 करोड़ रुपये में काम दिया गया है.

2.22 करोड़ में दिया गया काम

नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि, टेंडर में दो एजेंसी ने हिस्सा लिया. दोनों का रेट समान मिलने पर उन्हें काम करने का दायित्व सौंपा गया. पिछले वर्ष 2.40 करोड़ में काम दिया गया था, इस बार इसे 2.22 करोड़ में दिया गया है. इस तरह निगम को 18 लाख रुपये की बचत हुई है. इस बार श्रावणी मेले में 900 और मलमास में 500 कर्मचारी सफाई कार्य में जुटेंगे. तीन शिफ्टों में मेला क्षेत्र में सफाई का काम होगा.

देवघर के स्थानीय लोगों को भी काम में मिलेगा अवसर

नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि एजेंसी को सफाई गाड़ी से लेकर सफाई सामग्री भी देना होगा. देवघर के स्थानीय लोगों को भी काम में अवसर देने को कहा गया है. टेंडर में जिला कोषागार पदाधिकारी ध्रुव प्रसाद राय, सिटी मैनेजर सुधांशु शेखर, सफाई विभाग के नोडल पदाधिकारी सतीश कुमार दास, कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता वैदेही शरण, शंकर चक्रवर्ती, संतोष पांडेय आदि मौजूद थे.

क्या कहते हैं फेडरेशन के अध्यक्ष

इधर झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन देवघर के अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि एजेंसी को झारखंड सरकार के मानक का पालन करना होगा. स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रखना होगा. फेडरेशन ने पहले ही मशाल जुलूस निकाल कर अपनी बातों को रख दिया है.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: ड्यूटी में 8650 से अधिक अफसर और जवान होंगे तैनात, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

Next Article

Exit mobile version