तीन दिनों में हथियार जमा नहीं करने वाले 68 लोगों के लाइसेंस होंगे रद्द
अधिकांश लाइसेंसधारी हैं नगर थाना क्षेत्र के
देवघर, लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर के 68 लाइसेंसधारियों ने अपने-अपने हथियार का सत्यापन कर जमा नहीं कराया है. ऐसे में देवघर जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है. वहीं सत्यापन नहीं कराने वाले लाइसेंसधारियों को जिला शस्त्र दंडाधिकारी द्वारा नोटिस निर्गत कर चेतावनी दी गयी है कि तीन दिनों के अंदर हथियार का सत्यापन कर उपरोक्त सभी लाइसेंसधारी जमा नहीं करायेंगे, तो शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत इन सभी के लाइसेंस को रद्द कराते हुए हथियार जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार, उक्त सूची में कुल 68 लाइसेंसधारियों का नाम शामिल है. इनमें से सात लाइसेंसधारी जसीडीह थाना क्षेत्र के, तीन सारठ थाना क्षेत्र के, एक करौं थाना क्षेत्र का, एक मोहनपुर थाना क्षेत्र के, दो सारवां थाना क्षेत्र के, दो मधुपुर थाना क्षेत्र के और एक-एक लाइसेंधारी पालोजोरी व कुंडा थाना क्षेत्र के हैं. साथ ही सबसे अधिक 50 लाइसेंसधारी नगर थाना क्षेत्र के हैं. जानकारी के मुताबिक, उपरोक्त लाइसेंसधारियों में से अधिक सरकारी कर्मी हैं, जो कभी न कभी देवघर में कार्यरत रहे हैं और लाइसेंस बनवाकर चुनाव के वक्त सत्यापन कराकर जमा करते रहे हैं. उक्त सभी लाइसेंसधारी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने-अपने हथियारों का सत्यापन कर जमा नहीं कराये हैं.