एनटीपीसी संस्कृति महिला समिति ने सोमवार को चट्टी बरियातु गांव के उत्क्रमित कन्या माध्यमिक विद्यालय में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगायी. वहीं, उपयोग किये गये नैपकिन को नष्ट करने के लिए सेनेटरी पैड इंसीनरेटर मशीन भी लगायी गयी है. इसके उपयोग से नैपकिन को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा सकेगा. एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वेंडिंग मशीन लगायी है.
इस अवसर पर संस्कृति महिला समिति की अध्यक्ष रेखा जैन ने अध्यापिका और छात्राओं को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन के उपयोग की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में यह मशीन कारगर साबित होगी. छात्राओं को अपने जीवन के पांच दिन छोड़ने के लिए भी मजबूर नहीं होना पड़ेगा. उन्हें सेनेटरी पैड के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. पिछले साल बसरिया गांव के विद्यालय में और इस साल केरेडारी सामुदायिक अस्पताल में भी ऐसी मशीन लगायी गयी है.
विद्यालय में वेंडिंग मशीन से पांच रुपये में छात्राओं को सेनेटरी पैड मिल जायेगा. चट्टी बरियातु परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अनिमेष जैन के निर्देश पर मशीन लगायी गयी है. इस अवसर पर संस्कृति महिला समिति की ससमिता बैहरा, ज्योति वराबाबू पी, चट्टीबरियातु परियोजना के अपर-महाप्रबंधक अनिल सोनी, मो वासिफ व वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार भी उपस्थित रहे.