HD Deve Gowda in Deoghar|देवघर, संजीव कुमार मिश्र : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कर्नाटक के कद्दावर राजनेता एचडी देवेगौड़ा सोमवार को बाबा बैद्यनाथ की शरण में देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद पूर्व पीएम हरदनहल्ली डोड्डेगौड़ा देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) बाबा बैद्यनाथ के मंदिर पहुंचे और वहां भगवान भोलेशंकर का अभिषेक किया. 91 साल के एचडी देवेगौड़ा ने गंगाजल और दूध से भोलेबाबा का अभिषेक किया. पेड़ा का प्रसाद चढ़ाया और मनोकामना लिंग का स्पर्श भी किया. चलने-फिरने में असमर्थ दिख रहे देवेगौड़ा ने खड़े-खड़े पूजा की. देवेगौड़ा दुमका जिले के बासुकिनाथ मंदिर भी गये. वहां बाबा बासुकिनाथ की पूजा की. इसके बाद वह देवघर लौट आए. आज वह देवघर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
इसे भी पढ़ें
हेमंत सोरेन ने दिया नए साल का तोहफा, झूम उठी झारखंड की 5661791 महिलाएं
Video: मंईयां सम्मान के 2500 रुपए से मोबाईल रीचार्ज और शॉपिंग समेत क्या हैं महिलाओं के प्लान