धरती आबा ने अंग्रेजों के खट्टे किये थे दांत : डॉ रत्नाकर
भारत को स्वतंत्र करने में इन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे किये
मधुपुर. स्थानीय मधुपुर महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन के ही दिन झारखंड राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर हुआ था. भारत को स्वतंत्र करने में इन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे. उनके आंदोलन के कारण 1908 ई में अंग्रेजों के द्वारा छोटा नागपुर टेंडेंसी एक्ट लागू किया गया था. कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र झा ने किया. मौके पर डॉ अनीता गुआ हेंब्रम, डॉ उत्तम शुक्ला, होरेन हांसदा, रंजीत कुमार प्रसाद, मुजम्मिल हुसैन, रामचंद्र झा, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, कैलाश मंडल समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रए उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है