देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बुधवार को एम्स निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय के निर्देश पर निः शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में संबंधित चिकित्सकों द्वारा वर्ग नौवीं से 12वीं तक की 183 स्कूली बच्चियों के नाक, कान, गला की जांच की गयी. जांच के बाद चिकित्सकों ने सभी बच्चों को आवश्यक परामर्श दिया. साथ ही बच्चों को उनके नाक, कान, गला से संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक भी किया. इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं वैसे बच्चों को पूरे संथाल में दो हजार तीन सौ बच्चों की जांच कर उसका डाटा कलेक्ट किया जायेगा. अगर तंबाकू के प्रभाव से बीमारी मिलती है तो एम्स में उसका निःशुल्क जांच एवं इलाज किया जायेगा. बताया कि अभी तक लगभग बारह सौ बच्चों की जांच की जा चुकी है. मौके पर डॉ एसबीएस शशांक, डॉ हर्ष गुप्ता, डॉ मो ताबिश अहमद, डॉ अंकित प्रियदर्शी मौजूद थे. ————————— एम्स चिकित्सक ने कस्तूरबा विद्यालय में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर देवीपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है