शिविर में 107 मरीजों की हुई नेत्र व स्वास्थ्य जांच
मधुपुर के एसआर डालमिया रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित खेड़िया धर्मशाला में रविवार को लायंस क्लब मधुपुर द्वारा निः शुल्क नेत्र चिकित्सा व मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 107 मरीजों की जांच और परामर्श अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ एनके झा ने किया. शिविर में डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा निः शुल्क मधुमेह की जांच की गयी. इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष शौकत ने कहा कि समुदाय की सेवा के लिए लायंस क्लब प्रतिबद्ध है. इस शिविर का उद्देश्य नेत्र और मधुमेह रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना है. आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. बीमारियों का समय पर पता चलने पर उसका उपचार संभव है. शिविर में अनुभवी नेत्र चिकित्सक द्वारा मोतियाबिंद, ग्लूकोमा समेत अन्य नेत्र रोगों की जांच की गयी. मोतियाबिंद के मरीज का क्लब ऑपरेशन की व्यवस्था करायेगी. मौके पर लायंस क्लब के सचिव अटल चौरसिया, लायन दीपक जायसवाल, शंभु मंडल आदि मौजूद थे. ————————- मधुपुर के एसआर डालमिया रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है