एएस कॉलेज के100 छात्रों की हुई स्वास्थ्य जांच
एम्स के आंख, नाक, कान रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 100 छात्र-छात्राओं की जांच की.
संवाददाता, देवघर.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एएस कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. एम्स के आंख, नाक, कान रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 100 छात्र-छात्राओं की जांच की. प्रोफेसर डॉ नीलिमा वर्मा ने कहा कि युवाओं का स्वस्थ रहना आवश्यक है. डॉ शशांक ने बताया कि युवाओं में मुंह के कैंसर का ग्राफ बढ़ रहा है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कार्यक्रम चला रहा है. डॉ भारती प्रसाद ने कहा कि पान, सिगरेट, गुटका के उपयोग से कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए हमें इनसे दूर रहना चाहिए. डॉ पुष्पलता ने भारत सरकार की पहल की सराहना की. जांच टीम में डॉ शशांक के अलावा डॉ आशुतोष, डॉ अमित मंडल एवं अंकित प्रियदोषी शामिल थे. मौके पर डॉ रंजीत बरनवाल, डॉ वत्सला पन्ना, डॉ पामेला, डॉ पूनम दयाल, डॉ आर मालाकार, डॉ अभय सिंह, डीपी मंडल सहित धीरेंद्र कुमार, अमिल, सुनील, रीता, गायत्री, युवराज, कुंदन, शैलेश, अर्पित, किट्टू, राजनंदिनी, सुशील, कृष, अमन, रवि, प्रियांशु, अमित, सूरज, प्रिया, मुस्कान, खुशी, अजय, चांदनी, शिवरंजनी, पायल, रिंकी, दीपक आदि उपस्थित थे.——————————————————-एएस कॉलेज में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है