कोरोना के बढ़ते मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क अनिवार्य
श्रावणी मेला को लेकर बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा. मेला के दौरान नौ जगह पर कोविड जांच और वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गयी है.
Jharkhand News: श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. विभाग की ओर से मेला में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जरूरी दवा और मेडिकल सामग्री की मांग की गयी है. दो साल बाद हो रहे श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष ध्यान है.
श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना होगा अनिवार्य
सिविल सर्जन डॉ सीके शाही ने कहा कि इस साल काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए मेला क्षेत्र में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. मेला क्षेत्र मेें नौ जगह पर कोविड जांच और वैक्सीनेशन की व्यवस्था रहेगी.
मेला क्षेत्र में 29 स्थायी और अस्थायी स्वास्थ्य शिविर
श्रावणी मेला के दौरान स्थायी और अस्थायी कुल 29 स्वास्थ्य शिविर संचालित किए जाएंगे. मेला क्षेत्र में डायरिया रिस्पांस टीम, दुर्घटना राहत चिकित्सा दल, मेला क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर और चूना छिड़काव के लिए टीम का गठन किया गया है. साथ ही शून्य से पांच साल के बच्चे के लिए 20 स्थानों पर पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी.
Also Read: मांडर विधानसभा में हर प्रत्याशी जीत का कर रहे दावा, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही वोटिंग
इन स्थानों पर कोविड जांच और वैक्सीनेशन
इसके लिए कोठिया बस स्टैंड, दुम्मा, हथगढ़ बस स्टैंड, जसीडीह और देवघर रेलवे स्टेशन, बीएड कॉलेज, मेला स्वास्थ्य उपकेंद्र, घोरमारा, पुराना सदर अस्पताल, नया सदर अस्पताल देवघर में कोविड जांच और वैक्सीनेशन होगा.
37 जगहों पर होगी एंबुलेंस की व्यवस्था
सदर अस्पताल, बाबा मंदिर, दुम्मा, नावाडीह, बांका, सरासनी, खिजुरिया, नंदन पहाड़, बीएड कॉलेज, जसीडीह स्टेशन क्यू कॉम्प्लेक्स, बरमसिया चौक, भुरभुरा मैदान, कुमैठा, कोठिया, रूट लाइन और चलंत, डायरिया रिस्पांस टीम, दुर्घटना राहत दल और पुरना सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस की व्यवस्था होगी.
इन जगहों पर दी जाएगी पोलियो की खुराक
ट्रैक्टर स्टैंड देवघर, सरकारी बस स्टैंड देवघर, प्राइवेट बस स्टैंड देवघर, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, थाना मोड़ देवघर, कुंडा चेकपोस्ट, बेला बागान चेकपोस्ट, जसीडीह रेलवे स्टेशन एक नंबर और चार नंबर, स्वास्थ्य शिविर नावाडीह, स्वास्थ्य शिविर दुम्मा, कोठिया चेकपोस्ट, दुम्मा चेकपोस्ट, बसमाता चेकपोस्ट, देवघर कॉलेज, स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य शिविर डाबरग्राम चेकपोस्ट, भुरभुरा मैदान और महेशमारा चेकपोस्ट में पोलियो की खुराक दी जाएगी.
Also Read: Jharkhand: जिन लोगों की जमीन पर बना कांके डैम, वही लोग तरस रहे हैं पानी को
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Samir Ranjan.