फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम को लेकर लिया गया नाइट ब्लड सैंपल, ग्रामीणों को किया गया जागरूक
स्वास्थ्य विभाग को लेकर एमएफ सर्वे के लिए भीबीडी टीम ने फाइलेरिया बीमारी संबंधी की रोकथाम को लेकर जानकारी दी. इस दौरान रात में चौपाल के माध्यम से रक्त पट्ट संग्रह किया .
मधुपुर . फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमएफ सर्वे हेतु सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य व भीबीडी टीम ने कुर्मीडीह गांव में ग्रामीणों को फाइलेरिया बीमारी संबंधी जानकारी दी. इस दौरान रात्रि में चौपाल के माध्यम से रक्त पट्ट संग्रह किया गया. सभी ग्रामीणों को प्रेरित करते रक्त का नमूना लिया गया. एमएफ संक्रमण दर की वर्तमान स्थिति की पुष्टि हेतु फाइलेरिया रोगी का पता लगाना अत्यंत आवश्यक है. जागरुकता के माध्यम से ही इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. यह बीमारी संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है. इसलिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. बीमारी का पता शुरुआती दौर में नहीं चलता है. इसके परजीवी बहुत दिनों तक मनुष्य के शरीर में मौजूद रहते हैं. रक्त जांच के द्वारा ही उक्त बीमारी का पता लगाया जा सकता है. विदित हो कि 21 से 22 अक्तूबर तक कुर्मीडीह क्षेत्र में फलेरिया जांच हेतु रक्त पट संग्रह किया जाना है. मौके पर एमटीएस तपन कुमार, बीटीटी स्वधा अंबष्ट, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास, संजीव कुमार, विनोद कुमार दास, तनवीर आलम, सहिया साथी अन्नू देवी, सहिया सबिता देवी, सुनीता देवी, सेविका रेखा कुमारी वर्मा, कविता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है