अंतिम सोमवारी को शिविरों में 1300 कांवरियों का हुआ इलाज

श्रावणी मेला का समापन के साथ भादो माह में भी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा दी जायेगी. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 11:27 PM

देवघर. श्रावणी मेला का समापन के साथ भादो माह में भी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा दी जायेगी. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा का श्रावणी मेला का समापन हो चुका है, जबकि मंगलवार से भादो मेले की शुरुआत हो गयी है, भादो माह में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण के लिए आते हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाबा मंदिर स्वास्थ्य केंद्र, क्यू कॉम्प्लेक्स तथा नेहरु पार्क के स्वास्थ्य शिविर को संचालित किया जायेगा. यहां भादो मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जायेंगी. सीएस ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा से श्रावणी मेले बेहतर तरीके से समापन हो गया. बाहर से आने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को इसके लिए सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हुए सभी को विरमित कर दिया. श्रावणी मेला की पांचवीं सोमवारी के बाद रात से शिविरों को बंद किया गया. इस दौरान श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी इन शिविराें में सुबह से लेकर शाम तक करीब 1300 कांवरियों का प्राथमिक इलाज किया गया. इसकी जानकारी मेला प्रभारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि सोमवार की शाम तक लगभग सभी शिविरों में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी तैनात थे, जहां श्रद्धालुओं की सेवा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version