प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर सीएचसी परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, सदस्य गीता मंडल, सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, मुखिया अजय कुमार दास, नवल किशोर हेंब्रम, सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सुंदर सिंह ने किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का लाभ आम लोगों को लेना चाहिए. उन्होंने सभी को स्वास्थ्य जांच कराकर स्वस्थ रहने की अपील की. मेले में कुल 18 स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, एनसीडी, मलेरिया, फाइलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा, आयुष्मान भारत, आभार कार्ड, बंध्याकरण सहित अन्य सेवा प्रदान की गयी. इसमें प्रखंड क्षेत्र के 900 से अधिक लोगों ने लाभ लिया. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन व डॉ संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में कई पंचायत के मुखिया ने यक्ष्मा मरीजों को गोद लिया. मौके पर डॉ सुनील कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ मानस, डॉ चांदनी कुमारी, डॉ दुर्गेश प्रताप सिंह, डॉ अभिषेक, बीपीएम उमेश कुमार, रवि सिन्हा, अखिलेश कुमार तिवारी, निरंजन कुमार, देवशीष तिवारी, अभिषेक ठाकुर, बबली चौधरी आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है