Deoghar news : स्वास्थ्य मेला में 707 लोगों का हुआ इलाज, बनाये गये आयुष्मान व आभा कार्ड
सारठ विधायक उदय शंकर सिंह के निर्देश पर गुरुवार को भी पालोजोरी सीएचसी परिसर में दूसरे दिन स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में ग्रामीणों को कई स्वास्थ्य सुविधाएं दी गयीं.
प्रतिनिधि, पालोजोरी. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह के निर्देश पर गुरुवार को पालोजोरी सीएचसी परिसर में लगातार दूसरे दिन भी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुअा. इसमें काफी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हुआ था. विभिन्न स्टॉल में लोग स्वास्थ्य जांच के साथ आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड बनवाने के लिए जुटे थे. प्रमुख उषा किरण मरांडी ने मेले का निरीक्षण कर लोगों को इसका अधिक-अधिक से अधिक लाभ उठाने की सलाह दी. स्वास्थ्य मेला में गुरुवार को 707 मरीजों का इलाज हुआ. मेला ओपीडी में 442 मरीजों की जांच के साथ-साथ उन्हें जरूरी दवाइयां दी गयी. इसके अलावा होमियोपैथी स्टॉल में भी 265 मरीजों की स्वास्थ्य जांच के बाद निःशुल्क दवा दी गयी, साथ ही मेले के दौरान 155 लोगों के आभा कार्ड बनाये गये. 72 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 41 मरीजों की मेलेरिया जांच, 66 लोेगों की टीबी जांच, 34 बच्चों का टीकाकरण, 40 मरीजों का आंखों की जांच की गयी. 204 मरीजों को परिवार नियोजन परामर्श दिया गया. इसके अलावा 111 लोगों को एनसीडी जांच व काउंसिलिंग की गयी. मेले के सफल आयोजन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ नियानंद चौधरी सहित अन्य कर्मी जुटे हुए थे. मौके पर होम्योपैथ चिकित्सक डॉ जयशंकर झा, डॉ अशोक कुमार दास, प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, एसटीएस गिरीश कुमार, एमटीएस गौतम कुमार, एलटी पवन कुमार सिहां, अजय यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. ॰विधायक के निर्देश पर दूसरे दिन भी लगा स्वास्थ्य मेला ॰प्रमुख ने मेला का निरीक्षण कर लोगों को इसका लाभ उठाने की बात कही
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है