25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान मेला का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष जमीला खातून, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, जिप प्रतिनिधि इदरीश अंसारी, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन, विधायक प्रतिनिधि डुगू टुडू, उप प्रमुख बिनोद हेंब्रम, बीडीओ शशि संदीप सोरेन, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ केके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान स्वास्थ्य मेला में दंत जांच, आयुष्मान भारत, डिजिटल हेल्थ कार्ड, मातृत्व स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ, शिशु टीकाकरण, मलेरिया, कुष्ठ, द्विव्यांगता आदि जांच के लिए कई स्टॉल लगाया गया था. मेले में महिला, पुरुष व बच्चे का स्वास्थ्य जांच कर नि: शुल्क दवा भी दी गयी. इस दौरान अतिथियों ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से समुचित स्वास्थ्य का लाभ उठाना है. साथ स्वास्थ्य जीवन मनुष्य का अभिन्न अंग है. कहा कि इस मुख्य उद्देश्य एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है. मौके पर मुर्शीद अली, डाॅ रोहन मुकुंद, बीपीएम संजय पाठक, बीडीएम अमित कुमार, बीटीटी पंकज कुमार राय समेत एएनएम, सहिया समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें