अनुमंडल अस्पताल में जल्द चालू किया जायेगा बंद पड़ा ब्लड स्टोरेज सेंटर : मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने देवघर जिला के सिविल सर्जन को दिया निर्देश
मधुपुर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने देवघर जिला के सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी को मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बंद पड़ा रक्त संग्रहण केंद्र एक सप्ताह में चालू करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार लोगों के कल्याण के लिए ही बनी है. ब्लड के अभाव में किसी भी मरीज की जान नहीं जायेगी. जिला में ब्लड बैंक पूर्व से ही चालू अवस्था में है जहां 276 ब्लड यूनिट संग्रह करने का क्षमता है. पर मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को ब्लड के लिए देवघर जाना पड़ता था. खासकर गर्भवती महिलाओं को खून की कमी होने पर जच्चा बच्चा पर खतरा बना हुआ रहता था. परंतु अब अनुमंडल सहित सभी संबंधित प्रखंड के लोगों को खून मुहैया कराना आसान होगा. किसी भी जरूरतमंद को ब्लड लेने के लिए एक यूनिट ब्लड डोनर को देना पड़ेगा तत्पश्चात उसे स्टोरेज यूनिट से ब्लड मुहैया करा दिया जायेगा. मंत्री ने अनुमंडल अस्पताल मधुपुर की व्यवस्था सुधारने को कहा. सीएस ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में 50 ऑक्सीजन युक्त बेड अस्पताल में उपलब्ध है. क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारी से निपटने के लिए इंतजाम है. ब्लड स्टोरेज सेंटर का संचालन प्रारंभ करने के पूर्व सभी इक्विपमेंट का कैलिब्रेशन कर लिया जायेगा है. रक्त संग्रहण की क्षमता 50 यूनिट है. बताया कि भंडारण इकाई में 35 दिन तक रक्त को संग्रह कर रखा जा सकता है. जिस भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी वह डोनर द्वारा रक्त उपलब्ध कराकर नि: शुल्क ब्लड ले सकते हैं. डोनर के लिए पूर्व की तरह सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को देवघर से ब्लड डोनेशन कैंप के लिए गाड़ी आयेगी. जिसमें डोनर अपना ब्लड दे सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है