मतगणना स्थल पर दो पालियों में तीन- तीन स्वास्थ्य टीमें रहेंगी तैनात
देवघर कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर चिकित्सीय आपात स्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों विधानसभा के मतगणना स्थल पर तीन मेडिकल टीमों को लगाया गया है.
संवाददाता, देवघर : देवघर कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर चिकित्सीय आपात स्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों विधानसभा के मतगणना स्थल पर तीन मेडिकल टीमों को लगाया गया है. इसे लेकर प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ युगल किशोर चौधरी ने छह मेडिकल टीमों का गठन किया है, जो तीनों विधानसभा मतगणना स्थल में दो-दो पालियों में तैनात रहेंगी. साथ ही टीम के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्धारित समय पर पोशाक, ग्लब्स, हेड कैप के साथ आवश्यक दवाओं व 108 एंबुलेंस के साथ तैनात रहने को कहा गया है. देवघर विधानसभा के लिए पहली पाली सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजय कुमार, स्टाफ नर्स अंजनी कुमारी, चालक लक्ष्मण प्रसाद रहेंगे, वहीं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से मतों की गिनती समाप्त तक डॉ मो हुजैफा, स्टाफ नर्स अल्फेड कुजूर व चालक लक्ष्मण प्रसाद, सारठ विधानसभा मतगणना स्थल पर पहली पाली में डॉ सुनील कुमार सिंह, स्वास्थ्य कर्मी रामविलास यादव, फार्मासिस्ट बिरेंद्र कुमार सुमन व चालक चंदन कुमार राउत व दूसरी पाली में डॉ शब्दकांत मिश्रा, स्टाफ नर्स मैरी मुर्मू व चालक चंदन कुमार राउत, मधुपुर विधानसभा मतगणना स्थल पर पहली पाली में डॉ मनीष कुमार लाल, फार्मासिस्ट अनिल प्रसाद यादव, एएनएम रिंकू कुमारी व पुरुष कक्ष सेवक ब्रज किशोर यादव जबकि दूसरी पाली में डॉ सुमित रंजन, एएनएम बबली कुमारी व ड्रेसर राजेश रंजन की ड्यूटी लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है