रोस्टर क्लियरेंस नहीं करने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध
एएनएम की सीधी नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियरेंस कराते हुए विभाग द्वारा मांगी गयी अधियाचना को जिले द्वारा भेजने में विलंब करने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने रोष जताया है.
संवाददाता, देवघर.
जिला स्तर पर एएनएम की सीधी नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियरेंस कराते हुए विभाग द्वारा मांगी गयी अधियाचना को जिले द्वारा भेजने में विलंब करने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने रोष जताया है. सोमवार को झारखंड एनएचएम एएनएम, जीएनएम संघ के जिला शाखा के आह्वान पर आंदोलन की शुरुआत कर दी गयी है. सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल मधुपुर समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. अनुबंध कर्मचारियों के समर्थन में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि मंगलवार को अपने कार्यस्थल पर कार्यस्थल पर नारेबाजी करेंगे. 10 जुलाई से सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष जिले के सभी अनुबंध एएनएम धरना प्रदर्शन पर बैठ जायेंगे, जो अधियाचना भेजे जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग के सभी नियमित कर्मचारी भी इनके समर्थन में धरना प्रदर्शन पर बैठ जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है