पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकाली गयी प्रभात फेरी
सारठ सीएचसी परिसर से स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला जागरुकता
सारठ. पल्स पोलियो अभियान को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से सीएचसी सारठ परिसर से स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. वहीं, प्रभात फेरी का नेतृत्व कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी डॉ शानू आनंद ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रखंड क्षेत्र के सभी 175 बूथों पर रविवार को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. जबकि 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर स्वास्थ्य कर्मी पहुंच कर बच्चों को दो बूंद दवा पिलाने का काम करेंगे. वहीं, तीन दिवसीय अभियान के तहत 33, 609 बच्चों को पोलियों उन्मूलन के लिए ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य है. प्रभात फेरी में मुख्य रूप से डॉ शानू आनंद, लेखा प्रबंधक सरोज सिंह समेत सहिया व सहिया साथी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है