प्रशिक्षण के बाद चिकित्सा कर्मियों को मिला मेडिकल किट
सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के निर्देश पर शनिवार को मोहनपुर सीएचसी अस्पताल में स्वाथ्यकर्मियों को दूसरा प्रशिक्षण मिला.
प्रतिनिधि, मोहनपुर:
सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के निर्देश पर शनिवार को मोहनपुर सीएचसी अस्पताल में स्वाथ्यकर्मियों को दूसरा प्रशिक्षण मिला. जसीडीह के चिकित्सा पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक राजेश यादव, एसटीटी सुधांशु शेखर पांडेय और चिकित्सा पदाधिकारी मोहनपुर डॉ श्याम सुंदर सिंह ने मतदान के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि, संबंधित मतदान केंद्र पर ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. सभी कर्मी निर्धारित ड्रेस कोड में रहेंगे. आवश्यकता के अनुसार, मेडिकल किट से ट्रिटमेंट करने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी के बीच मेडिकल किट का वितरण किया गया. मौक़े पर डॉ बी बनर्जी, डॉ अभिषेक, बीपीएम उमेश कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है