वोटर्स की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की भी बूथों पर होगी तैनाती, इमरजेंसी से निबटने के लिए चिकित्सकों ने दिया प्रशिक्षण

मतदान के दौरान बूथों पर वोटर्स को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहेंगे. बताया कि चिकित्सकों ने कर्मियों को आपात स्थिति में काम करने का प्रशिक्षण दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:44 PM

पालोजोरी . चुनाव के दिन किसी भी इमरजेंसी की परिस्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि इस बार चुनाव भीषण गर्मी के बीच हो रहा है. इस दौरान चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के अलावा ग्रामीणों की स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेष रूप से सजग रहने की जरूरत है. चुनाव के दिन स्वास्थ्य कर्मियों को भी बूथों पर प्रतिनियुक्त किया गया है. ऐसे में किसी की अगर अचानक तबीयत खराब हो जाये तो उसे किस तरह से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाना है और कैसे गंभीर रूप से बीमार लोगों को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी अथवा जिला अस्पताल भेजा जाना है, इसकी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में चिकित्सकों ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी आपात स्थिति में मतदातों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में कर्मियों को पैनिक नहीं होना है. प्रशिक्षक के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, डॉ विधु विबोध डीपीएम नीरज भगत, लिपिक राजेश यादव, एसटीटी हिमांशु शेखर आदि मौजूद थे. वहीं प्रशिक्षण में सीएचओ, एएनएम, सहिया साथी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version