जनसुनवाई में कर्मियों पर लगाया गया जुर्माना
मारगोमुंडा में मनरेगा योजना को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम
मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को मनरेगा योजना वित्तीय वर्ष 2020-21-22-23-24 को लेकर हुई पंचायत स्तरीय सोशल ऑडिट को लेकर प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई ज्यूरी सदस्यों की उपस्थिति में हुई. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 377 मुद्दे को लेकर बारी-बारी से जनसुनवाई की गयी, जिसमें पूर्व में पंचायत स्तरीय में हुई जनसुनवाई में जो साक्ष्य उपस्थित करने का निर्देश दिया गया था. उसका पालन नहीं किये जाने से संबंधित कर्मियों पर जुर्माना लगाया गया. वहीं, इस दौरान पंचायत के अधिकतर योजनाओं प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई में कमियों को दुरुस्त करने का निर्णय ज्यूरी सदस्यों द्वारा लिया गया. इस अवसर पर जिले के मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने कहा कि मनरेगा एक्ट में तहत कार्यों का निष्पादन करें. मजदूरों के हितों की अनदेखी कतई नहीं करें. वहीं, अनेकों योजनाएं को जिसका साक्ष्य पाया गया उसे निष्पादित कर दिया गया. इस दौरान मनरेगा योजना में फाइन लगाया गया एवं योजनाओं को प्रखंडस्तर पर सुधार करने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख जुलेखा बीबी, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, जिला परिषद प्रतिनिधि इदरीश अंसारी, बीडीओ शशि संदीप सोरेन, जिला समन्वयक पंचम वर्मा, प्रखंड समन्वयक यदुमनी तांती, बीपीओ राजाराम प्रसाद, सुनील मुर्मू,जेई आनंद मेहता, मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक समेत ग्रामीण मौजूद थे. ——————– मारगोमुंडा में मनरेगा योजना को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित मनरेगा एक्ट में तहत कार्यों का निष्पादन करें प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई की कमियों को करायें दुरुस्त : लोकपाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है