त्योहार को लेकर उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें
फेस्टिव सीजन में लोगों को घर जाने की इच्छा रहती है. पूर्व रेलवे छठ पर्व को लेकर रेलवे टिकटों की मांग को पूरा करने के लिए हावड़ा, आसनसोल, मालदा और भागलपुर से शुरू होने वाले प्रमुख गंतव्यों के लिए विशेष त्योहारी स्पेशन ट्रेनें चलायी हैं.इसके चलते ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है.
देवघर : दीपावली व छठ पर्व को लेकर उत्तर भारत की ओर चलने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है. ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं तथा लंबी वेटिंग चल रही है. लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों में रेलवे टिकटों की काफी मांग बढ़ गयी है. यह जानकारी पूर्व रेलवे की ओर से ही दी गयी है. साथ की यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की भी बात कही गयी है.
रेलवे की ओर से चलायी गयी है स्पेशल ट्रेन
पूर्व रेलवे छठ पर्व को लेकर रेलवे टिकटों की मांग को पूरा करने के लिए हावड़ा, आसनसोल, मालदा और भागलपुर से शुरू होने वाले प्रमुख गंतव्यों के लिए विशेष त्योहारी स्पेशन ट्रेनें चलायी हैं.
इन ट्रेनों में चल रही है लंबी वेटिंग
-
3185 गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेनें में 14 नवंबर को स्लीपर में 399 वेटिंग, थ्री एसी में 144, टू एसी में 49 तथा 15 नवंबर को स्लीपर में रिग्रेट, थ्री एसी 146, टू एसी 53 और 16 नवंबर को स्लीपर में रिग्रेट, थ्री एसी में 140 व टू एसी में 73 वेटिंग चल रहा है.
-
13019 बाघ एक्सप्रेस 14 नवंबर को स्लीपर में 400, थ्री एसी में 133 व 15 नवंबर को स्लीपर में 400, थ्री एसी में 157 तथा 16 नवंबर को स्लीपर में 400 व थ्री एसी में 148 वेटिंग चल रहा है.
-
15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस में 14 नवंबर को स्लीपर में 389, थ्री एसी में 129, टू एसी में 48 तथा 16 नवंबर को स्लीपर में 395, थ्री एसी में 180 व टू एसी में 62 वेटिंग चल रहा है.
-
13155 मिथिलांचल एक्सप्रेस 16 नवंबर को स्लीपर में रिग्रेट, थ्री एसी में 114 व टू एसी में 58 वेटिंग है.
-
13105 बलिया एक्सप्रेस में 14 नवंबर को स्लीपर में रिग्रेट, थ्री एसी में 87, टू एसी में 31, 15 नवंबर को स्लीपर में रिग्रेट, थ्री एसी में 96, टू एसी में 48 तथा 16 नवंबर को स्लीपर में रिग्रेट, थ्री एसी में 106 व टू एसी में 31 वेटिंग है.