Deoghar news : राजतंत्र व अधिनायक तंत्र देखा, लोकतंत्र को बचाये रखने में करें सहयोग : बांका सांसद गिरधारी यादव

पुस्तक मेला के तीसरे दिन यूथ पॉर्लियामेंट का आयोजन किया गया. वहीं अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें मेले के प्रथम सत्र में ध्यान सत्र, दूसरे सत्र में आर्ट क्राफ्ट व ग्रीटिंग बनाने का भी सत्र आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:22 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . पुस्तक मेला के तीसरे दिन सोमवार को कई सत्रों में अलग-अलग कार्यक्रम हुए. यूथ पार्लियामेंट सीजन-2 के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि बांका सांसद गिरधारी यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि देशवासियों ने राजतंत्र व अधिनायक तंत्र को देखा है, अब लोकतंत्र को देख रहे हैं. हमारा जीवंत लोकतंत्र है. इसे बचाये रखने के लिए आप जैसे युवा व एसे कार्यक्रम जरूरी है. सभी पार्टियां महंगाई, जाति और सामाजिक मुद्दे उठाकर वोट लेती है, लेकिन कार्य सभी के लिए करना होता है.

उन्होंने कहा कि वो संयुक्त बिहार (झारखंड को मिला कर)चार बार सांसद रहे. पार्टी कोई हो सभी वर्गों का उन्हें वोट मिलता है. कहा कि देवघर में 22 वर्षों से पुस्तक मेले का आयोजन हो रहा है. इसके लिए संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय सहित पूरे कमेटी धन्यवाद के पात्र है. कमेटी से मेरा अनुरोध है कि शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह के का आयोजन करें. संबोधन से पूर्व यूथ पार्लियामेंट की प्रधानमंत्री वैष्णवी कुमारी और विपक्ष के नेता ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. यूथ पार्लियामेंट में पक्ष व विपक्ष की जोरदार बहस देखने को मिली, जहां विपक्ष ने सरकार को सुरक्षा मसले व बेरोजगारी पर सरकार को घेरा तो पक्ष में कानून मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार गलत के खिलाफ काम कर रही है.

आर्ट ऑफ लिविंग के ध्यान सत्र में बच्चों ने दिखाया हुनर

पहला सत्र आर्ट ऑफ लिविंग के ध्यान से सत्र कार्यक्रम से शुरू हुआ, निशांतजी ने लोगों को ध्यान मुद्रा के फायदे की जानकारी दी, साथ ही कुंभ स्नान की पवित्रता की जानकारी दी. वहीं, दूसरा सत्र स्कूली बच्चों के आर्ट क्रॉफ्ट ग्रीटिंग बनाओ प्रतियोगिता की रही, जिसमें सीनियर वर्ग में विभिन्न स्कूलों के 25 बच्चों ने भाग लिया. सत्र के प्रभारी प्रेम कुमार व एसडी मिश्रा की देखरेख में डीएवी के आर्या किशोर को प्रथम स्थान, देवघर कॉलेज के दीपेंद्र रॉय को दूसरा और श्रुति बरनवाल को तीसरा स्थान मिला. वहीं, जूनियर वर्ग में भारती विद्यापीठ की पूनम कुमारी को पहला व अंजलि कुमारी को दूसरा व डीएवी की वर्णिका कुमारी को तीसरा स्थान मिला. मेला संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय, उपाध्यक्ष इंजीनियर एसपी सिंह, मेवाड़ विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अनुज कुमार मिश्रा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version