कार्यक्रम में कोलियरी अधिकारियों व संवेदकों को भ्रष्टाचार मुक्त कार्य करने का दिया संदेश

सतर्कता जागरुकता सप्ताह पर सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त ने कोलियरी के अधिकारियों व कर्मियों को जागरूक किया. वहीं भ्रष्टाचार को रोकने में अहम भूमिका निभाने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:27 PM

प्रतिनिधि, चितरा. कोयला खान भविष्य निधि संगठन की ओर से सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत एस पी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से सीएमपीएफ कार्यालय देवघर से आये सहायक आयुक्त शंकरानंद प्रसाद, कोलियरी के अधिकारी व संवेदक संवर्ग के प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से भाग लिया. इस मौके पर संवेदक संवर्ग के प्रतिनिधियों व कोलियरी में कार्यरत कर्मियों के साथ चर्चा की और भ्रष्टाचार मुक्त कार्य हेतु जागरूक किया. वहीं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर सहायक आयुक्त ने बताया कि सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत इस वर्ष की थीम, सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि पर काम किया जा रहा है. इसके तहत सभी को ईमानदारी पूर्वक कार्य करना है. कहा कि सत्यनिष्ठा से कार्य करते हुए देश को समृद्ध करना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि कार्यालय के कामकाज में भ्रष्टाचार को हावी न होने दें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज से ही एक समृद्ध भारत की स्थापना की जा सकती है. मौके पर अनुभाग प्रभारी अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक सत्य प्रकाश, कोलियरी के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एस के पधान, मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, वरिष्ठ निजी सहायक अनवर हुसैन, हिंदी अनुवादक राजीव कुमार सिंह, लिपिक परशुराम मरांडी, शिवा हेम्ब्रम, विंदेश्वरी महतो, संवेदक संवर्ग के प्रतिनिधि रणवीर शर्मा, गौतम महतो, संत मंडल, प्रमोद समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version