इंडिया गठबंधन की सरकार बननने पर महिलाओं के खाते में होंगे एक-एक लाख : हेमंत
चुनावी प्रचार अभियान में सीएम हेमंत सोरेन देवीपुर प्रखंड के लखनगड़िया में सभा की और बीजेपी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने इस राज्य के लोगों की सेवा की.
मधुपुर . प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवीपुर प्रखंड के लखनगड़िया में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में एक-एक लाख भेजेंगे. कहा कि एनडीए ने देश के बड़े-बड़े नेताओं को दांव पर लगा दिया है. उनके चिड़िया मार लोग एक साल से झारखंड में घूम-घूम कर दाना फेंक रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री सुपारी लेकर बैठे हुए हैं. पहले भी झारखंड सरकार को गिराने की बहुत कोशिश की. लेकिन कामयाब नहीं हो पाये तो मुझे जेल भेज दिया. घुसपैठियों के नाम पर गुमराह कर यहां की जनता से वोट मांग रहे हैं. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. आज देश में बेरोजगारी, महंगाई. किसानों और रेल किराये में बढ़ोतरी की समस्या चरम पर है. कहा कि पांच साल तक उन्होंने चौकीदार के रूप में झारखंड की सेवा की.गरीबों का बोझ कम करने के लिए उन्होंने बिजली का बकाया बिल माफ कर दिया. बीजेपी ने झारखंड में 18 साल राज किया. लेकिन गरीबों के लिए उसने कुछ नहीं किया. सिर्फ इस राज्य को लूटा .उन्होंने मधुपुर विधानसभा में पाटी प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की. सभी को झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन, जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, दिनेश्वर किस्कू, भूपेन सिंह, मणि शंकर, फैयाज कशर आदि ने भी संबोधित किया.
कोरोना में लोगों की सेवा करते राज्य दो मंत्री हुए शहीद : हेमंत
राज्य में सरकार बनते ही कोरोना जैसी भयानक बीमारी आ गयी. केंद्र सरकार ने बिना समय दिये लॉकडाउन लगा दिया. वहीं लॉकडाउन में पैदल ही मजदूर घर आने लगे. रास्ते में कई मजदूरों की जान भी चली गयी. लेकिन उन्होंने हवाई जहाज से मजदूरों को लाया और घर तक पहुंचाया. कोरोना काल में जनता की सेवा करते करते हमारी सरकार के दो मंत्री शहीद हो गये. कहा कि दूसरे राज्य में जानवर की तरह लोग मरते थे . लेकिन झारखंड में ऐसी हालत होने नहीं दी. कोरोना काल में मुख्यमंत्री दाल भारत योजना से गरीबों को खाना खिलाया, जिसे हमारे गांवों की महिलाओं ने सफल बनाया. इसलिए उन्होंने महिलाओं को सम्मान के लिए मंईयां सम्मान योजना देकर उनका सम्मान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है