19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत का BJP पर हमला, कहा- विपक्ष हमें भ्रष्टाचारी कहता है, लेकिन भेड़ियों का झुंड हमें दबा नहीं सकता

सीएम ने कहा कि ये वह षड्यंत्रकारी हैं, जो हिंदू-मुस्लिम करते हैं. हिंदू-मुस्लिम करने से देश के लोगों का पेट नहीं भरता है. इनके पास जाति और धर्म के नाम पर जहर घोलने के अलावा कोई काम नहीं है

रांची/देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सारठ प्रखंड स्थित सिकटिया में 484 करोड़ रुपये की लागत से ‘मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना’ का शिलान्यास किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा : विपक्ष के लोग झूठ फैला कर हमें भ्रष्टाचारी कहते हैं. आखिर ये लोग इतना झूठ बोलते कैसे हैं? कोई इन्हें बताये कि क्या कोई अपने घर में चोरी करता है. ये ऐसे लोग हैं, जो दूसरे राज्य से टोका लगाकर अपना घर चलाते हैं. अपने लिए डबल इंजन शब्द का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये लोग दोनों तरफ से खाते हैं. केंद्र के कर्ताधर्ता को गरीबों की बातें रास क्यों नहीं आती है? राज्य के गरीबों के लिए मदद मांगता हूं, तो दुत्कार मिलती है. सीएम ने कहा : बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ये लोग भेड़ियों की तरह हम पर टूट पड़ते हैं. पर भेड़ियों का यह झुंड मुझे दबा नहीं सकता, क्योंकि आप लोग मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा : सरकार राज्य को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है.

सीएम ने कहा कि ये वह षड्यंत्रकारी हैं, जो हिंदू-मुस्लिम करते हैं. हिंदू-मुस्लिम करने से देश के लोगों का पेट नहीं भरता है. इनके पास जाति और धर्म के नाम पर जहर घोलने के अलावा कोई काम नहीं है. इसलिए इनके बहकावे में नहीं आयें. 20 वर्ष राज कर विपक्ष के लोगों ने इस राज्य की हालत खराब करके रख दी. हम राज्य को आगे ले जा रहे हैं, तो मेरी टांग खींचने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन इन्हें मालूम नहीं, मेरे साथ झारखंड की करोड़ों जनता का हाथ है. 20 वर्षों की जंग को साफ करने में समय लग रहा है. आपका साथ रहा, तो यह राज्य पिछड़ा नहीं, गुजरात और महाराष्ट्र की तरह आगे दिखेगा. सीएम ने कहा कि अब सरकार गंगा नदी का पानी पाइप से लेकर किसानों के खेतों तक और लोगो के घरों तक उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. बेटियों के भविष्य की चिंता सरकार के जिम्मे है. कोई भी बेटी हो, वह डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगी, तो सरकार खर्च उठायेगी. सभा को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन और जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भी संबोधित किया.

Also Read: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से की मांग, खनन कंपनियों पर बकाया पैसे और आठ लाख पीएम आवास दे

सीएम ने 484 करोड़ की सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का किया शिलान्यास

कहा : राज्य

के गरीबों के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगता हूं, तो दुत्कार मिलती है

20 वर्ष राज कर विपक्ष के लोगों ने इस राज्य

की हालत खराब करके रख दी

जनता का साथ रहा, तो यह राज्य गुजरात और महाराष्ट्र की तरह आगे दिखेगा

कोई भी बेटी हो, वह डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगी, तो सरकार खर्च उठायेगी

रिसालदार बाबा के दरगाह पर की चादरपोशी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उर्स मुबारक के अवसर पर राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादरपोशी कर राज्य के सर्वांगीण विकास और अमन-चैन की दुआ मांगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक है. यह शांति, एकता, भाईचारा और प्रेम का पैगाम देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें