15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाले हेमंत को षड्यंत्र के तहत भेजा गया जेल : कल्पना

गरीब बच्चों को भी शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान के लिए हेमंत सोरेन

मधुपुर. झामुमो नेत्री सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शहर के पथलचपटी स्थित आमबगान मैदान में झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड का बेटा हेमंत सोरेन इसलिए जेल भेजा गया क्योंकि उन्होंने गरीब लोगों को पेंशन देने और आवास देने का काम किया था. केंद्र ने षड्यंत्र कर हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है. कहा कि हेमंत सोरेन कि मनसा साफ है, हम पिछड़ों, गरीबों, आदिवासियों के लिए झारखंड में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दे रहे हैं. कहा कि सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट और निजी स्कूलों से बेहतर बनाना है. गरीब बच्चों को भी शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान के लिए हेमंत सोरेन ने प्रण लिया है. ताकि बेहतर शिक्षा से ही झारखंड आगे बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि महंगाई कम करने के लिए केंद्र सरकार कोई पहल नहीं करती है, लेकिन झारखंड सरकार ने बिजली बिल माफ किया. चालीस लाख लोगों को सर्वजन पेंशन देने का काम किया है. पच्चीस लाख लोगों को अबुआ आवास देने का काम किया है. बीस लाख लोगों को हरा राशन कार्ड देने का काम किया है. नौ लाख सावित्री बाई फुले योजना और सरकारी कर्मचारियों को दोबारा ओल्ड पेंशन स्कीम चालू करवाया है. किसानों का दो- दो लाख ऋण माफ हुआ है. भाजपा के 18-20 वर्ष के शासन काल को देखें और 5 वर्षों के हेमंत सोरेन के शासनकाल को देखें तो अंतर साफ नजर आयेगा. अब तक 55 लाख मंईयां को इस सम्मान योजना से जोड़ा गया है. अगले माह से सरकार बनते ही 2500 रुपये हर महीने महिलाओं के खाते में फटाफट पहुंचने लगेगा. कहा कि इस सरकार में दो-दो बार जेपीएससी व जेएसएससी की परीक्षा लेने का काम किया है. कहा कि एक ओर जहां कोविड के दौरान झारखंड में विपक्षी घर में थे तो दूसरी तरफ झारखंड के हेमंत सोरेन सड़क पर तैनात होकर प्रवासी मजदूर को लाने का काम कर रहे थे. झारखंड देश का पहला राज्य था जहां प्रवासी मजदूर को जहाज, ट्रेन और बसों से लाया गया. वहीं, सांसद पप्पू यादव ने भी लोगों से हफीजुल हसन को जीताने की अपील की. कहा कि विपक्षी घुसपैठिये और जाति-धर्म के आधार पर वोट लेने का प्रयास कर रहे हैं. पार्टी प्रत्याशी हफीजुल हसन ने कहा कि आज व कल कार्यकर्ता संयम के साथ रहे. केंद्र ने झामुमो को जब-जब दबाने का प्रयास किया है, तब-तब झामुमो मजबूती के साथ उभरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें