प्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ी : जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के मंटू मोड़ स्थित पिपरा मैदान में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने महागठबंधन प्रत्याशी बादल पत्रलेख के पक्ष में चुनावी सभा की. इसमें राज्यसभा सांसद प्रतापगढ़ी ने कहा कि आज भाजपाइयों के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है. वे पूरे देश में नफरत फैलाकर अपनी राजनीति को चमकाना चाहते हैं. भाजपा के नफरत का अंत झारखंड में हेमंत सोरेन करेंगे. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था. 10 साल बीत गये, कितने लोगों को रोजगार मिला. प्रधानमंत्री खुद तो डिग्री दिखाते नहीं और डिग्री-डिप्लोमा वाले युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब झारखंड किसी दूसरे देश की सीमा से लगता नहीं है, तो घुसपैठिया कैसे आते हैं. इस बार पुनः झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जिसकी भनक विरोधियों को लग चुकी है. केंद्र सरकार ने हमारे नेता हेमंत सोरेन को डराने-धमकाने का काम किया, यहां तक की उनको जेल भी भेजा गया. लेकिन विरोधी के सामने न झुकने का नाम है हेमंत सोरेन. उन्होंने कहा कि जरमुंडी सीट से बादल को वोट देकर विधानसभा भेंजे. पुनः इनको मंत्री बनायेंगे और क्षेत्र का विकास होगा. मंच का संचालन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सदीक अंसारी ने किया. मौके पर देवघर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश, पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल, प्रखंड अध्यक्ष नेयाज अहमद, सारवां प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार राय, भोड़ाजमुवा पंचायत के मुखिया फिरोज अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सदीक अंसारी, मुख्तार अंसारी, फिरोज अंसारी, सईद अंसारी, आलम अंसारी, दीपक कुमार आदि मौजूद थे. ————————- आयोजन. जरमुंडी के पिपरा मैदान के राज्यसभा सांसद ने की चुनावी सभा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है