Loading election data...

आरएल सर्राफ स्कूल कैंपस में खुला हाइटेक मीडिया सेंटर, 24 घंटे रहेगा कार्यरत

श्रावणी मेले में मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों की सहूलियत व सुविधा के लिए हाइटेक मीडिया सेंटर खुला है. इस वातानुकूलित मीडिया सेंटर में आवश्यक सभी सुविधाओं के अलावा कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, इंटरनेट, पेयजल, बैठने की व्यवस्था आदि है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 8:23 PM

देवघर. डीसी विशाल सागर ने आरएल सर्राफ स्कूल कैंपस में गुरुवार को हाइटेक मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. डीसी ने कहा कि मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों की सहूलियत व सुविधा के लिए हाइटेक मीडिया सेंटर खुला है. इस वातानुकूलित मीडिया सेंटर में आवश्यक सभी सुविधाओं के अलावा कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, इंटरनेट, पेयजल, बैठने की व्यवस्था आदि है. मेला के दौरान 24 घंटे महत्वपूर्ण सूचनाओं का प्रसारण होता है, ताकि श्रद्धालुओं को मेला से संबंधित सभी जानकारी मिलती रहे. मीडिया सेंटर से प्रतिदिन मेला क्षेत्र में हो रही गतिविधियों के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारियां भी आमजनों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. इस दौरान डीसी ने आरएल सर्राफ स्कूल कैंपस में संचालित सूचना सह सहायता केंद्र का निरीक्षण कर कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. डीसी ने निर्देश दिया कि सेवा भाव और सरलता से श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप कार्य करें. इस मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version