26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचला, नाराज लोगों ने ड्राइवर समेत 2 को बंधक बनाते हुए सड़क किया जाम

देवघर के महापुर हाट के समीप तेज तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक को अपनी चपेट मे ले लिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इससे नाराज लोगों ने महापुर-जरमुंडी मार्ग को घंटों जाम किया. इस दौरान चालक और एक मजदूर को भी बंधक बना लिया.

Jharkhand News: देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी-जरमुंडी स्थित महापुर हाट के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने नान्हीडीह गांव निवासी अफताब अंसारी (19 वर्ष) को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक व उसके एक सहयोगी को बंधक बना लिया और सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अफरोज आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण थाना प्रभारी की बात मानने को तैयार नहीं हुए. इस बीच थाना प्रभारी ने पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार को घटना की सूचना दी.

नाराज ग्रामीणों ने महापुर-जरमुंडी मार्ग को किया जाम

पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, सारवां थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा और कई पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया, लेकिन ग्रामीण और मृतक के आश्रित 10 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने महापुर-जरमुंडी सड़क पर बीचोबीच लकड़ी लगा दी और जाम कर दिया, जिससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद सड़क जाम खत्म

घटना की सूचना मिलते ही 20 सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सदीक अंसारी, पंचायत की मुखिया बहामुनि मुर्मु, कांग्रेस के युवा नेता कृष्णा पासवान, अख्तर हुसैन, आलम अंसारी, प्रिंस अंसारी, जब्बार अंसारी समेत कई लोग पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया तब जाकर मामला शांत हो पाया है.

Also Read: झारखंड : गुमला में एक विवाहिता को मायके जाने से रोका, तो कर ली खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त

थाना प्रभारी अफरोज आलम ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. साथ ही बंधक बनाये गये ट्रैक्टर चालक और मजदूर को छुड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. इधर, लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र में बिना नंबर के ट्रैक्टरों को चालक तेज रफ्तार से भगाते हैं, जिसके कारण कई बार लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालकों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें