स्काउट एंड गाइड का हिमालय वुड बैज कोर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित

मधुपुर के बावनबीघा में 81 प्रशिक्षुओं व 29 कर्मचारियों को पांच वर्गों में सहायक स्टाफ सदस्यों - क्यूब, स्काउट, रोवर, बुलबुल और गाइड है

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:29 PM

मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित भारत स्काउट एंड गाइड राज्य प्रशिक्षण पार्क में हिमालय वुड बैज कोर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 9 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाली इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में पांच समवर्ती पाठ्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए लगातार महत्वाकांक्षी प्रयास कर रहे है. पाठ्यक्रम के लीडर शम्भूनाथ सेनगुप्ता, लेफ्टिनेंट (सी ), संगीता रक्षित लेफ्टिनेंट (सी ), एमड़ी यूसुफ, लेफ्टिनेंट (एस ) से है. जो पश्चिम बंगाल से एसएमटी रत्ना डी, लेफ्टिनेंट (जी) और सैयद जहांगीर हबीब, एलटी (आर) क्रमशः कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड और रोवर वर्गों के लिए कि प्रस्तुति की, जिसमें 81 प्रशिक्षुओं व 29 कर्मचारियों को पांच वर्गों में सहायक स्टाफ सदस्यों – क्यूब, स्काउट, रोवर, बुलबुल और गाइड है. इन सभी ने बीपी सिक्स, सही सामग्री व सही तरीके का ध्यान रखने के अभ्यासों में भाग लिया. साथ ही बीएसजी के मूल सिद्धांतों, कैंपक्राफ्ट, फायर बिल्डिंग, मैपिंग, टेंट पिचिंग और अग्रणी परियोजना निर्माण के उन्नत ज्ञान पर ध्यान केंद्रित किया. जो प्रतिभागियों को हाथों पर अनुभव और आवश्यक कौशल प्रदान करते है. ताकि उनकी स्काउटिंग क्षमताओं को बढ़ाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version