23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमंता बिस्वा सरमा को आचार संहिता उल्लंघन मामले में क्लीन चिट, विभाजनकारी भाषण देने का लगा था आरोप

Himanta Biswa Sarma: हिमंता विश्व सरमा को देवघर डीसी ने क्लीन चिट दिया है. उन पर सारठ विधानसभा में विभाजनकारी भाषण देने का आरोप लगा था. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.

देवघर : सारठ में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा को देवघर डीसी ने क्लीन चिट दी है. दो नवंबर को झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य समेत इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं ने हिमंता पर देवघर जिले के सारठ की एक सभा में विभाजनकारी भाषण देने का आरोप लगाया था. झामुमो, कांग्रेस, माले और राजद नेताओं ने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की थी.

Also Read: जनरल ऑब्जर्वर ने कई बूथों का किया निरीक्षण, समय से वोटर्स को मतदान पर्ची उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

क्या कहा गया था शिकायत में

शिकायत में कहा गया था चुनावी सभा के दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने एक विशेष समुदाय को लेकर कई बयान दिये. यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. यह दो समुदायों को बांटने की साजिश है. हिमंता पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस शिकायत पर देवघर डीसी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी, जिसमें सारठ के बीडीओ, राज्य कर संयुक्त आयुक्त व सारठ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी शामिल थे. तीनों ने अपनी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी, जिसे डीसी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को भेज दिया है.

क्या है जांच रिपोर्ट में

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि वीसीटी टीम द्वारा दिये गये भाषण की सीडी की जांच की गयी. जांचोपरांत पाया गया कि लगाये गये आरोप की पुष्टि सीडी के वीडियो क्लिप से सत्यापित नहीं हुई है. अत: प्रथम दृष्टया यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है.

Also Read: अंबर लकड़ा होंगे देवघर के नये एसपी, अजीत पीटर डुंगडुंग की लेंगे जगह, सरकार जल्द जारी करेगी अधिसूचना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें