12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: 30 जून तक ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 10 फीसदी की छूट, इन बकायेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

होल्डिंग टैक्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7870265740 जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल कर अपने बकाया टैक्स से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के कई बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों पर होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है.

देवघर: शहरी क्षेत्र के लोगों को 30 जून तक ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. महिला, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और सेना के जवानों को अतिरिक्त पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. इन्हें कुल 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. इस नंबर पर कॉल कर अपने बकाया टैक्स से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने निगम सभागार में बैठक कर ये जानकारी दी. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के कई बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों पर होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. राजेंद्र ज्वेलर्स, होटल बाबा वैद्यनाथ, एलजी शोरूम कोर्ट रोड एवं पोद्दार कोठी पर कार्रवाई की जाएगी.

इन्हें है विशेष छूट

नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि सभी लोगों को www.suda.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट है, जबकि महिला, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और सेना के जवानों को पांच प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है. होल्डिंग टैक्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7870265740 जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल कर अपने बकाया टैक्स से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के कई बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों पर होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. बैठक में नोडल पदाधिकारी सह नगर मिशन प्रबन्धक हिमांशु शेखर, टैक्स दारोगा जय शंकर साह, सहायक रवि झा आदि कई लोग मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: पशु तस्करों की दबंगई, ग्रामीणों पर किया हमला, मारपीट कर मोबाइल लूटे, 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इन पर होगी कार्रवाई

राजेंद्र ज्वेलर्स, होटल बाबा वैद्यनाथ, एलजी शोरूम कोर्ट रोड, पोद्दार कोठी

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम लेने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, नाम सुनकर आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें