Holi 2022: बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार आज गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे हरिहर मिलन होगा. इसके पूर्व देर रात 1:10 बजे होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न होगा. सारी प्रक्रिया दोपहर तीन बजे से शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए बाबा मंदिर इस्टेट की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सर्राफ स्कूल परिसर में रात के 1:10 में होलिका दहन का कार्यक्रम तय हुआ है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आज गुरुवार की दोपहर सवा दो बजे से जलार्पण बंद कर दिया गया है.. ढाई बजे पट बंद होने के बाद आधे घंटे बाद दोबारा पट को खोला जायेगा. इसके बाद सरदार पंडा श्री श्री गुलाबनंद ओझा बाबा पर गुलाल अर्पित कर होली की शुरुआत करेंगे. हरिहर मिलन तक मंदिर का पट खुला रहेगा. मिलन के बाद बाबा का शृंगार पूजा किया जायेगा.
Also Read: Holi 2022: होली व शब-ए-बारात में सुरक्षा की क्या है तैयारी, हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर
चली आ रही परंपरा के अनुसार, बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का पट खुलने के बाद मंदिर कार्यालय स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से भगवान हरि को डोली पर विराजमान कर मंदिर की परिक्रमा करने के बाद पश्चिम द्वार से डोली को दोलमंच के लिए प्रस्थान कराया जायेगा. आजाद चौक स्थित दोलमंच पर भगवान को भंडारियों द्वारा मनाया जायेगा.
Also Read: Holi 2022: होली को लेकर सजे धनबाद बाजार, ग्राहकों को दिये जा रहे लुभावने ऑफर
होलिका दहन 17 मार्च की देर रात 01:10 बजे
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ मार्च 17 को दोपहर 01:29 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त मार्च 18 को 01:00 दोपहर तक
Also Read: Jharkhand News: 100 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए JBVNL को सरकार देगी 2938 करोड़ रुपये
Posted By : Guru Swarup Mishra