देवघर: होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने तैयारी कर ली है. इसके तहत सिकंदराबाद, रक्सौल, शालीमार एवं जयनगर के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. 07051 सिकंदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन 4 मार्च (शनिवार) को सिकंदराबाद से 21.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 13.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी और 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन 9 मार्च गुरुवार को 19.15 बजे रक्सौल से रवाना होगी और तीसरे दिन 13:00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इतना ही नहीं, पुरी और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन मौजूदा स्टॉपेज और समय के साथ नौ और फेरे तक अपनी यात्रा जारी रखेगी.
मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर भी रुकेंगी ट्रेनें
होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 08127 शालीमार-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन 6 मार्च सोमवार को शालीमार से 14.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी और 08128 जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन 7 मार्च मंगलवार को जयनगर से 19.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16:00 बजे शालीमार पहुंचेगी. दोनों विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत बराकर, चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेंगी.
पुरी-पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन के संचालन का विस्तार
पुरी और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन मौजूदा स्टॉपेज और समय के साथ नौ और फेरे तक अपनी यात्रा जारी रखेगी. 08439 पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल 04 मार्च और 29 अप्रैल के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी (09 ट्रिप) और 08440 पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल 05 मार्च और 30 अप्रैल के बीच प्रत्येक रविवार को मौजूदा ठहराव और समय के साथ चलेगी. ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातनाकुलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.