Holi Special Train: हावड़ा से खातीपुरा तक चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, लोगों को मिली बड़ी राहत

पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर और हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2024 4:55 AM
an image

देवघर : हावड़ा से खातीपुरा के बीच एकतरफा होली स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. इस संबंध में पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि 03007 हावड़ा – खातीपुरा होली स्पेशल 23 मार्च को हावड़ा से 14:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17:00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी तथा इसमें 1440 बर्थ उपलब्ध हैं. इसके अलावा रेलवे ने 04813/04814 बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर होली स्पेशल के स्टॉपेज को गोविंदपुरी स्टेशन के बजाय कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर संशोधित किया है. 04813 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल और 04814 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल 19:00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी. क्रमशः दोनों दिशाओं में 10 मिनट के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.

इंदौर व हावड़ा के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर और हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि 09335 इंदौर – हावड़ा सुपरफास्ट होली स्पेशल 15 मार्च, 22 मार्च और 29 मार्च (तीन ट्रिप) को इंदौर जंक्शन से 23:30 बजे रवाना होकर यात्रा के अगले दिन 07:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी तथा 09336 हावड़ा – इंदौर सुपरफास्ट होली स्पेशल हावड़ा से 17 मार्च, 24 मार्च व 31 मार्च (तीन ट्रिप) को 11:05 बजे रवाना होगी और यात्रा के अगले दिन 18:20 बजे इंदौर जंक्शन पहुंचेगी. यह आसनसोल मंडल के अंतर्गत दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशन पर रुकेगी.

Exit mobile version