आगरा की तर्ज पर देवघर में बनेगा हॉली-डे होम, केंद्र सरकार ने दी 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति
देवघर में आगरा की तर्ज पर हॉली-डे होम बनाया जा रहा है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति है. इस हॉली-डी होम में सारी सुविधाएं होंगी. आवास के साथ-साथ गार्डन भी बनाये जायेंगे.
Deoghar News: एम्स व देवघर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद भारत सरकार देवघर में केंद्रीय कर्मचारियों व ऑफिसर्स के लिए गेस्ट हाउस बनाना चाहती है. देवघर सहित संताल परगना में भारत सरकार के कई प्रोजेक्ट चालू हैं. साथ ही आने वाले दिनों में भी भारत सरकार की कई परियोजनाओं पर काम शुरू होना है, इसकी जरूरत को देखते हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देश के अन्य शहरों की तर्ज पर देवघर आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों व अधिकारियों के ठहरने के लिए एक हॉली डे होम बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी को दिया था. केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर मंत्रालय ने देवघर में इस होली डे होम की योजना बनायी.
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा देवघर में हॉली डे होम के लिए 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. आगरा की तर्ज पर यह हॉली डे होम बनेगा. इसमें सारी सुविधाएं होंगी. आवास के साथ-साथ गार्डन भी बनाये जायेंगे. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने राज्य सरकार से देवघर में हॉली डे होम के लिए जमीन मांगी थी. देवघर एसी ने 18 जनवरी 2023 को मोहनपुर अंचल के भौरा जमुआ में डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन हॉली डे होम के लिए चिह्नित करते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा था. जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की टीम देवघर आयी व भौरा जमुआ में जमीन का जायजा लिया, लेकिन केंद्रीय टीम उक्त स्थल से संतुष्ट नहीं है.
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने देवघर डीसी को पत्र भेजकर भौरा जमुआ के उक्त स्थल पर दो बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि चिह्नित भूमि के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरा है, जिसके नीचे भवन नहीं बनाया जा सकता है. साथ ही हॉली डे होम के प्रस्तावित स्थल तक जाने वाली सड़क पांच मीटर चौड़ी है, जबकि मानक के अनुसार नौ मीटर चौड़ी सड़क की आवश्यकता है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने शहर के नजदीक अन्य जगह पर होली डे होम के लिए जमीन का प्रस्ताव मांगा है. जमीन मिलने के बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.
केंद्र सरकार ने दी 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि एम्स व देवघर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारी व ऑफिसर्स का देवघर में विजिट बढ़ गया है. देश भर से बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने आने वाले केंद्रीय अधिकारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही देवघर सहित संताल परगना में भारत सरकार के कई प्रोजेक्ट चालू हैं, इससे भी केंद्रीय अधिकारी व कर्मचारी का मूवमेंट देवघर में बढ़ा है. बड़े शहर व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की तर्ज पर देवघर में हॉली डे होम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. जल्द ही शहर के नजदीक जमीन मिल जाने के बाद यह होली डे होम बन जायेगा. इससे देवघर की भव्यता देश स्तर पर और बढ़ेगी.
Also Read: देवघर : एग्रीमेंट के बाद भी नहीं शुरू हुआ 11 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण