गृहरक्षक जवान ने फांसी लगाकर दे दी जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस
नगर थाना क्षेत्र के बसमत्ता मुहल्ले में रहने वाले गृहरक्षक जवान बीरबल यादव (26 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि बीरबल देवीपुर ब्लॉक स्थित सीओ ऑफिस में कार्यरत था. पिछले कुछ दिन से वह तनाव में चल रहा था.
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बसमत्ता मुहल्ले में रहने वाले गृहरक्षक जवान बीरबल यादव (26 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पाकर नगर थाने के एसआइ सुमंत कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक गृहरक्षक जवान के शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि बीरबल देवीपुर ब्लॉक स्थित सीओ ऑफिस में कार्यरत था. पिछले कुछ दिन से वह तनाव में चल रहा था. घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि बीरबल छुट्टी लेकर घर आया हुआ था, लेकिन अचानक वह इस घटना को अंजाम दे देगा, किसी को भी इसका अंदाजा नहीं था. उसके भाई ने बताया कि उसे किस बात का तनाव था, कोई नहीं जान पाया. पिछले कई दिनों से वह देवीपुर ब्लॉक स्थित सीओ के पास ड्यूटी पर तैनात था. यह भी पता चला है कि बीरबल की शादी नहीं हुई थी. बुधवार को उसे देखने के लिए कुटुंब भी आने वाले थे, लेकिन उसने इसके पहले क्यों यह कदम उठाया, कोई नहीं बता पा रहा है. पड़ोस के लोगों ने बताया कि बीरबल कोई नशा नहीं करता था और वह काफी सीधासाधा था. परिजनों ने मामले को लेकर लिखित शिकायत देने की बात कही है. समाचार लिखे जाने तक परिजनों की शिकायत थाने को नहीं मिल पायी है. नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है