केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 फरवरी को आएंगे देवघर, बीजेपी की तैयारी तेज, कार्यक्रम की ये है पूरी डिटेल्स
गृह मंत्री के आगमन को लेकर एसपी सुभाषचंद्र जाट ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया. इस दौरान पार्टी की ओर आयोजन समिति के लोगों के साथ-साथ इफको के अधिकारियों से गृह मंत्री के कार्यक्रम रुट की पूरी जानकारी ली.
देवघर, अमरनाथ पोद्दार. गृह मंत्री अमित शाह चार फरवरी को देवघर आगमन के बाद सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. गृह मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गयी हैं. बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद ही गृह मंत्री जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो यूरिया खाद कारखाने का शिलान्यास व भाजपा के विजय संकल्प महारैली में हिस्सा लेंगे. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि गृह मंत्री विजय संकल्प महारैली में संबोधन के बाद 3:30 बजे आरके मिशन में शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात्रि में गृह मंत्री स्थानीय बुद्धिजीवियों से मिलेंगे व भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. गृह मंत्री रात्रि में देवघर में ही विश्राम करेंगे व पांच फरवरी को पटना के लिए रवाना होंगे. बाबा नगरी के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. गृह मंत्री के हर रुट को सजाया जा रहा है.
एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
गृह मंत्री के आगमन को लेकर एसपी सुभाषचंद्र जाट ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया. इस दौरान पार्टी की ओर आयोजन समिति के लोगों के साथ-साथ इफको के अधिकारियों से गृह मंत्री के कार्यक्रम रुट की पूरी जानकारी ली. इस दौरान विजय संकल्प महारैली में आने वाले वीआइपी मार्ग, आम लोगों का प्रवेश मार्ग व पार्किंग स्थल समेत गृह मंत्री के प्रवेश करने का रुट तय किया गया. इधर, डीडीसी डॉ ताराचंद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर गृह मंत्री के पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत हुए.
देवघर में प्रधानमंत्री की तरह होगा अमित शाह का होगा स्वागत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह स्वागत किया जायेगा. इफको की नैनो यूरिया खाद की फैक्ट्री खुलने से संताल पगना में किसानों को खाद सस्ती दरों पर मिलेगी व किसानों की आय दोगुनी होगी. गृह मंत्री की विजय संकल्प महारैली से संतालपरगना में सकारात्मक उर्जा आयेगी. इस जनसभा में आम जनता की भागीदारी होगी