मधुपुर . शहर के रामजस रोड स्थित निजी शिक्षण संस्थान में वुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता व पर्यावरण संबंधी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सह शिक्षाविद अरविन्द मिश्रा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने के साथ ही पेड़ों को संरक्षण भी करना हैं, साथ ही प्लास्टिक, थर्माकोल व इससे बनी चीजों का उपयोग न करने की बात कही. उन्होंने सभी छात्रों से पेड़ लगाने के साथ ही अन्य लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही. इस अवसर पर छात्रों ने पर्यावरण से संबंधित अपने विचारों को सभी के सामने रखा. इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. सफल छात्र- छात्राओं के बीच पुरस्कार, प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर ज्योति, परी, मोहिणी, तनिष्का, श्रुति, सृष्टि, अंकिता, पूनम, विनीता, नीलू, साक्षी, चांदनी, अंजली, सानिया, सरस्वती, वैष्णवी, नंदनी, आकांशा, अंशु, प्रियांशु, अभिजीत, अभय, शिव अनुराग आदि छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है