अनुमंडल में 52778 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य
पल्स पोलियो अभियान को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक ने की बैठक
मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहिद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपाधीक्षक ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान 8 से 10 दिसंबर तक चलेगा. अभियान के प्रथम दिन आठ दिसंबर को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. जबकि 9 व 10 दिसंबर को घर- घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी पोलियो की दवा बच्चों को पिलायेंगे. उन्होंने कहा कि मधुपुर में पोलियो अभियान को लेकर कुल 230 बूथ बनाया गया है, जिसमें शहरी क्षेत्र में 50 और ग्रामीण क्षेत्र में 180 बूथ का निर्माण किया गया है. कहा कि 52778 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 28875 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेंगे. अभियान की सफलता को लेकर 45 सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है. इसमें 11 शहरी क्षेत्र और 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. वहीं, वैक्सीनेटर के रूप में 360 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में व 180 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलायेंगे. कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 10 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु 5 ट्रांजिट बूथ भी बनाया गया है. कहा कि एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रहे. अभियान के एक सप्ताह पूर्व से ही प्रत्येक स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर पोलियो अभियान की जानकारी देना सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार के लिए मंदिरों, मस्जिदों, चर्च से पोलियो अभियान की जानकारी देने के लिए माइकिंग कराने का भी प्रस्ताव लिया गया. वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार का कोताही नहीं करनी है. मौके पर डाॅ इकबाल अंसारी, आयुष चिकित्सक डाॅ दिवाकांत, डाॅ इकबाल, डाॅ गोपाल पंडित, डाॅ नीलोत्पल, डब्ल्यूएचओ के नीरज कुमार, रत्नेश कुमार, नप के सिटी मैनेजर विजय कुमार, दामोदर वर्मा, सुमित कुमार, प्रखंड कार्यालय के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर निवेदिता नटराजन, अजय कुमार दास, विनोद कुमार दास आदि मौजूद थे. ———————————————– पल्स पोलियो अभियान को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है