वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर शहर का हर्ट कहे जाने वाले टावर चौक पर बुधवार की शाम लगभग चार बजे एक मंजिला पुराना व जर्जर मकान अचानक से भरभरा कर ढह गया. इस घटना में मकान के समीप ठेले पर चूड़ी, माला, बद्धी का अपना दुकान लगाने वाले एक दुकानदार शिवनाथ प्रसाद गुप्ता मामूली रूप से जख्मी हो गया व उनका ठेला क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल से भागने के क्रम में में उनकी कलाई में चोट लगी है. सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व सभी को घटनास्थल के समीप से हटा कर पूरे स्थल को खाली करवा कर सुरक्षित जोन बनवाया. वहीं घटना के महज कुछ समय पहले महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए टावर चौक से लेकर मुख्य बाजार ओर आसपास के इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जा रहा था. इस दौरान टावर चौक के उक्त स्थल के पास से भी दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटाया गया था. वरना एक बड़ी घटना घटित हो जाती. निगम प्रशासन की ओर से इस जर्जर मकान के मालिक को किसी तरह को कोई नोटिस नहीं दी गयी थी. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी गत वर्ष सात जुलाई 2024 को शहर के सीता होटल के समीप एक तिमंजिला मकान ध्वस्त होकर जमींदोज हो गया था, जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. घटना के बाद जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन ने शहर में घूम-घूमकर ऐसे जर्जर मकानों को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त कर हटाने का निर्देश मकान मालिकों को दिया था. उससे पूर्व वर्ष 2011 में भी टावर चौक के समीप एक होटल निर्माण को लेकर पुराना मकान ध्वस्त हो गया था. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं था. फिलहाल 26 फरवरी 2025 को देवघर में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि के महोत्सव को लेकर निगम प्रशासन ने शहर के 17 ऐसे मकानों को चिह्नित कर उन्हें यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया है. उक्त घटना के सिलसिले में निगम प्रशासन स्थल की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है