झारखंड : बढ़ रहे आइ फ्लू के मरीज, बच्चे से बड़े हो रहे संक्रमित, इन बातों का रखें ख्याल
बरसात के मौसम में आंखों में संक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. लगभग पूरे झारखंड में लोग आई फ्लू या कंजक्टिवाइटिस से परेशान है. देवघर में इफेक्टिव कंजक्टिवाइटिस और एलर्जी कंजक्टिवाइटिस के रोजाना नये मरीज मिल रहे हैं. आइए जानते हैं, आइ फ्लू से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
Deoghar News: बारिश के मौसम में बच्चे, युवाओं तथा बुजुर्गों के आंखों में संक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले भर में इफेक्टिव कंजक्टिवाइटिस और एलर्जी कंजक्टिवाइटिस के रोजाना नये मरीज मिल रहे हैं. सरकारी अस्पताल के आइ ओपीडी तथा आंखों के निजी अस्पतालों में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. खुद से भी क्लिनिकों में लोग आइ ड्रॉप और एलर्जी की दवाइयां ले रहे हैं. सरकारी और निजी अस्पतालाें में आने वाले मरीजों पर गौर करें तो इफेक्टिव कंजक्टिवाइटिस से संक्रमित तकरीबन 400 लोग रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं.
सरकारी और निजी अस्पताल में बढ़े हैं मरीज
जिले के सरकारी और निजी अस्पताल में नेत्र विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या में जुलाई माह से से बढ़ोतरी हुई है. सदर अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई माह में नेत्र रोगियों के ओपीडी में 664 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे, जिसमें 45% व्यक्ति इफेक्टिव कंजक्टिवाइटिस से संक्रमित हो कर पहुंचे थे. अगस्त में अबतक 253 लोगों में भी अधिकतर इसी बीमारी से संक्रमित हैं. जिले के सीएचसी में भी प्रतिदिन 10 से 12 संक्रमित पहुंच रहे है. इसके अलावा निजी नेत्र अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों से 200 से 250 मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं सभी शामिल हैं. वहीं, मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी आंखों की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी कर आंखों में होने वाली समस्या से बचाव करने का निर्देश दिया है. साथ ही इससे बचाव को लेकर भी कई प्रकार के निर्देश जारी किया गया.
इन बातों का रखें ख्याल
-
आंख आने पर संक्रमित व्यक्ति का तौलिया व रुमाल का इस्तेमाल दूसरा व्यक्ति नहीं करें.
-
आंखों को बार-बार न छूएं.
-
संक्रमित व्यक्ति सात से आठ घंटे तक नींद लें.
-
आंखों में हाथ लग जाता है तो तुरंत हाथ धोए, इसके बाद ही कुछ छुएं.
-
आंखों पर कोई अच्छा काला चश्मा लगायें.
-
आंखों को ठंडे पानी से धोएं.
-
संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें.
-
परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह लें, और बताए गए आई ड्रॉप ही डालें.
-
हरी साग सब्जियों का सेवन करें.
Also Read: हो जायें सावधान! जमशेदपुर में आई फ्लू के तेजी से बढ़ रहे मरीज, स्कूली बच्चे भी हो रहे हैं संक्रमित