शोषित, पीड़ित व दलितों को उनके अधिकारों के प्रति किया जा रहा जागरूक : मानवाधिकार संगठन

चितरा कोलियरी के हाटतल्ला स्थित मानवाधिकार कार्यालय में विचार संगोष्ठी का आयोजित हुई. कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 7:11 PM

प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी के हाटतल्ला स्थित मानवाधिकार कार्यालय में इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भोक्ता उर्फ मुन्ना भोक्ता ने विचार संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमे मुख्य रूप मानव हितों की रक्षा के लिए और सभी नागरिकों को जागरूक करने के लिए नारा बुलंद किया गया. इस मौके पर मानव हितों की रक्षा व संवर्धन, बाल विवाह पर रोक लगाने समेत अन्य मुद्दों पर व जनहित में कार्य करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भोक्ता ने कहा कि संगोष्ठी कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के शोषित, पीड़ित व दलितों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को जागरूक करने सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. कहा कि संगठन के माध्यम से मानव जाति को जागृत करने के साथ-साथ बाल संरक्षण आदि के लिए भी काम किया जाता है. इसके अलावा जिला स्तर पर मानवाधिकार संगठन के लिए विशेष कोर्ट की स्थापना की मांग भी करते हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले आगामी 24 जनवरी को कोलियरी क्षेत्र के आसपास विशाल संगोष्ठी सह वनभोज कार्यक्रम का भी आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. मौके पर चंद्रेश्वर राय, रामजी साह, चंद्र किशोर सिंह, वीरेंद्र चौधरी, मुन्ना कुमार राय, गुणाधार यादव, सुदीप महतो, दीपक कुमार राय, याकूब मियां, मानिक महतो, साहेबलाल मुर्मू, ललन मरांडी, सरकार हेंब्रम, अर्जुन मरांडी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version