देवीपुर. गोड्डा लोकसभा सीट को लेकर मतदान अंतिम चरण में होना है. इसी के तहत इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव 13 मई को नामांकन करेंगे. नामांकन की तैयारी को लेकर इंडिया महागठबंधन के नेताओं ने प्रखंड क्षेत्र के खिरवातरी में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेश प्रसाद यादव ने की. बैठक में 13 मई को होने वाले नामिनेशन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. वहीं नॉमिनेशन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को ले जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सारे गिले-शिकवे भुलाकर महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में, कार्य करते हुए भारी मतों से जिताने का लक्ष्य लेकर चुनाव में आगे बढ़ना है. वहीं कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की बात कही. महागठबंधन के नेताओं ने बताया कि नामांकन में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ चलना है. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष जुूलेश मरांडी, जेएमएम किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा. राजद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद यादव, कांग्रेस प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, सहित चुनचुन यादव, नकुल दास, सुरेंद्र यादव, अशोक यादव, शशि यादव, मो जलील अंसारी, अनूप लाल यादव, उमेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है