मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कार्यक्रम के जरिये बूथों पर चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

राज्य निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर पालोजोरी में मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर बूथों पर अवेयरनेस ग्रुप के साथ चर्चा की गयी और ग्रामीणों को शत प्रतिशत वोटिंग करने के लिए जागरूक किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 8:01 PM

पालोजोरी . मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी बूथों में मंगलवार के मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. यह अभियान राज्य निर्वाचन कार्यालय के आदेश पर किया गया. कार्यक्रम के दौरान बूथों पर अवेयरनेस ग्रुप की बैठक और में भी इलेक्शन एंबेसडर की शपथ लोगों को दिलायी गयी. प्रखंड के 145 बूथों में शत प्रतिशत लोगों का वोट पड़े. गौरतलब है कि इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीर हमजा ने जेएसएलपीएस के कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे. जागरूकता अभियान की सफलता को लेकर जेएसएलपीएस के कर्मियों और अधिकारी भी कार्यक्रम की मृनिटरिंग कर बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक में सभी ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलायी गयी. बैठक में विशेष रूप से सखी मंडल के दीदियों ने बताया कि उन लोगों के द्वारा छोटे-छोटे नुक्कड़ नाटक, मेहंदी कार्यक्रम, वोटर शपथ, दीपोत्सव आदि कर ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है. वहीं विभिन्न जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.कार्यक्रम की सफलता को लेकर जेएसएलपीएस के प्रखंड पदाधिकारी संजय कुमार, परशुराम कुमार, बीएपी मुन्ना कापरी, सामुदायिक समन्वयक, जेएसएलपीएस में कार्यरत सभी एफएलसी, बीआरपी एसडी, एलएच, सभी सक्रिय महिलाओं के अलावा सभी सखी मंडल, ग्राम संगठन, संकुल संगठन के पदाधिकारी दीदियों का भी अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version