झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो किसानों को फ्री मिलेगी बिजली, घरेलू काम के लिए बालू भी मुफ्त : रणधीर सिंह

झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो किसानों को बिजली फ्री में मिलेगी. घरेलू काम के लिए बालू फ्री भी कर दिया जायेगा. सारठ विधायक रणधीर सिंह ने एक सम्मेलन में यह ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

By Jaya Bharti | June 21, 2023 3:10 PM
an image

झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो किसानों को बिजली फ्री में मिलेगी. घरेलू काम के लिए बालू भी फ्री कर दिया जायेगा. सारठ विधायक रणधीर सिंह ने एक सम्मेलन में यह ऐलान किया है. दरअसल, चितरा के सहरजोरी स्थित ऑडिटोरियम हॉल में सारठ विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सारठ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकताओं ने भाग लिया. सम्मेलन में विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल पूरे होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नौ वर्षों में लाखों लाभुक हैं, जिन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है.

राज्य सरकार पर साधा निशाना

विधायक ने कहा कि पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना या 1 रुपये किलो से मिले चावल का लाभ हो. लाभुकों को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धि है कि सम्मेलन में आये लोगों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि 99 प्रतिशत लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है. वहीं इस दौरान विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने भोली भाली जनता को ठगने का काम किया है.

किसानों को मिलेगी फ्री बिजली- रणधीर सिंह

विधायक ने कहा कि लोगों को फ्री बिजली देने के नाम पर किसानों से फाइन वसूला गया. कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर राज्य के किसानों को फ्री में बिजली मिलेगी. वहीं घरेलू कार्यों के लिए बालू फ्री भी कर दिया जायेगा. जानकारी दी कि जितने भी किसानों के नाम प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से हटाये गये हैं. उन सभी के नाम भाजपा की सरकार बनते ही जोड़ा जायेगा. सम्मेलन में उपस्थित लोगों से लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा का हाथ मजबूत करने की अपील की. जिला महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, परमानंद ठाकुर, देबू पोद्दार समेत अन्य ने अपने विचार रखे. मौके पर क्षेत्र के कई पार्टी कार्यकर्ता थे.

Also Read: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल झारखंड में, गिरिडीह में करेंगे जनसभा, तैयारी में जुटे प्रदेश के नेता

Exit mobile version